
बॉलीवुड अभिनेत्री “आलिआ भट्ट” की अगली फिल्म “राज़ी” का एलान काफी समय पहले कर दिया गया था. मेघा गुलज़ार के निर्देशन में और धर्मा प्रोडक्शन द्वारा प्रोड्यूस की गयी इस फिल्म को सिनेमा घरों में किया जायेगा रिलीज़ 11 मई 2018 को. हाल ही में आलिआ ने एलान किया था अपने सोशल मीडिया द्वारा की उनकी इस फिल्म का ट्रेलर किया जा रहा है रिलीज़ 10 अप्रैल 2018 को एक वीडियो के साथ (देखिये यहां).
कुछ ही देर पलहे आज यानी 9 अप्रैल को दिन के करीबन 2 बजे आलिआ ने सोशल मीडिया पर अपनी इस फिल्म का पहला पोस्टर किया रिलीज़. इस पोस्टर में आलिआ एक मुस्लिम लड़की के किरदार में नज़र आयीं जिनके माथे को उनके अब्बू चूम रहे हैं. आलिआ ने इस तस्वीर के साथ लिखा: “एक बेटी”
Leave a Reply