
बॉलीवुड के शहंशा “अमिताभ बच्चन” बाकी सितारों की तारीफ करने से कभी कतराते नहीं. इतने सीनियर और दिग्गज अभिनेता होते हुए वह नए टैलेंट और सभी सितारों के अच्छे काम की जम कर तारीफ करते हैं और सभी का प्रोत्साहन करते नज़र आते हैं. हाल ही में इरफ़ान खान की अगली फिल्म “ब्लैकमेल” का ट्रेलर किया गया था रिलीज़ जिसे दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला.
बिग्ग बी ने ट्विटर पर फिल्म को लेकर अपनी उत्सुकता दिखाते हुए बताया की उन्होंने इस फिल्म को देखा और उन्हें यह फिल्म बहुत ज़्यादा पसंद आयी. उन्होंने फिल्म के स्क्रीनप्ले, एडिटिंग, प्रेजेंटेशन से लेके इरफ़ान खान और फिल्म के सभी सितारों की तारीफ की. उन्होंने अंत में ये भी लिखा की वह इतने क्रिएटिविटी देख कर बहुत ख़ुशी हुई!
T 2760 – Saw a delightful film today .. “BLACKMAIL” ..https://t.co/e79YFffALp .. a brilliant screenplay, unique story, exemplary performances and great presentation and editing ..
Actors excel from Irfan Khan to some fresh new faces .. so happy to see such creativity .. !! pic.twitter.com/Srv9BgiOE2— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) March 31, 2018
Leave a Reply