
बॉलीवुड अभिनेता “टाइगर श्रॉफ” और अभिनेत्री “दिशा पटानी” पहली बार साथ आये फिल्म “बाघी 2” के लिए जिसे किया गया सिनेमा घरों में रिलीज़ 30 मार्च 2018 को. अहमद खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी अच्छे रिव्यू प्राप्त हुए और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल किया है.
फिल्म “बाघी 2” को UAE में किया गया रिलीज़ भारत के रिलीज़ से एक दिन पहले और फिल्म ने विदेशी बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई की. इस एक्शन-रोमांस फिल्म ने रिलीज़ के पहले दो दिन में कमाए 4.97 करोड़ रूपए! फिल्म बाघी 2 साल 2016 में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर की “बाघी” का सीक्वल है. फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचाया है और कमाए हैं 25.10 करोड़ रूपए रिलीज़ के पहले ही दिन में!
#Baaghi2 is enjoying a TERRIFIC RUN in UAE-GCC… Biz witnesses 34.77% growth on Day 2…
Thu $ 325,000
Fri $ 438,000
Total: $ 763,000 [₹ 4.97 cr].— taran adarsh (@taran_adarsh) March 31, 2018
Leave a Reply