
बॉलीवुड सितारे दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर ने करीबन दस साल पहले किया था एक दुसरे को दो साल के लिए डेट; लेकिन रणबीर ने दीपिका को “कटरीना कैफ” के लिए दिया धोखा और छोड़ दिया. ब्रेक-अप के बाद भी दीपिका पादुकोण- रणवीर सिंह ने तमाशा, ये जवानी है दीवानी जैसी हिट फिल्मों में साथ किया काम और दर्शकों ने दोनों को बहुत पसंद किया. हाल ही में काफी समय बाद दोनों साथ देखे गए मुंबई में हुए कल रात एक इवेंट पर जिसको करण जोहर और रितेश देशमुख होस्ट करते हुए नज़र आये.
इतना ही नहीं रणबीर-दीपिका एक साथ अपने कईं मशहूर और हिट गानों पर नाचते नज़र आये जैसे बालम पिचकारी, चन्ना मेरेया, लुंगी डांस आदि. लेकिन सबसे ख़ास वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल जिसमे दोनों फिल्म “ऐ दिल है मुश्किल” के टाइटल सांग पर डांस कर रहे हैं. देखिये वीडियो:
Anddddd now #AeDilHaiMushkil track!#RanbirKapoor #DeepikaPadukone on stage at #GalaxyOfStars event by Asian Paints. 😍 pic.twitter.com/Emn0M8PYAJ
— RanbirKapoorUniverse (@RanbirKUniverse) April 4, 2018
Leave a Reply