
टीवी की मशहूर अभिनेत्री “हिना खान” को मशहूरत प्राप्त हुई स्टार प्लस के सीरियल “ये रिश्ता क्या कहलाता है” में अक्षरा का किरदार निभा कर. हिना आखरी नज़र आयीं कलर्स चैनल के शो “बिग्ग बॉस 11” में और कईं विवादों में भी घिरी रही और शो की फाइनलिस्ट भी बनीं. बिग्ग बॉस के बाद से हिना अपने और अपने बॉयफ्रंड “रॉकी जैस्वाल” के रिश्ते को लेकर पब्लिक में आयीं और दोनों प्यार के पंछी खुले आम एक दुसरे के साथ एक से बढ़ कर एक प्यारी तस्वीरें करते हैं शेयर सोशल मीडिया पर.

दोनों काफी दिनों से दुबई में हैं और हिना ने इंस्टाग्राम पर कईं स्टाइलिश तस्वीरें शेयर की है. लेटेस्ट खबर ये आयी है की हिना के बॉयफ्रंड “रॉकी जैस्वाल” ने उन्हें हॉट एयर बलून राइड पर लेकर जा के हवा में प्रोपोज़ कर दिया शादी के लिए हाथ में अंगूठी लेके. हिना जब हॉट एयर राइड से वापस आयीं तो वह ख़ुशी के आंसुओं में थीं.
रॉकी ने ये रोमांटिक प्रपोजल काफी समय से प्लान कर रखा था और हिना को इस बड़े सरप्राइज़ का बिलकुल भी आइडिया नहीं था. इस प्यारी जोड़ी को ढ़ेरों बधाइयाँ!
Leave a Reply