
बॉलीवुड अभिनेत्री “कंगना रनौत” और प्रोड्यूसर “करण जोहर” की चल रही कड़वी लड़ाई के बारे में कौन नहीं जानता! दोनों ने पिछले कुछ समय में एक दुसरे को कईं बार निशाना बनाया अपने बातों के तीरों से. ये सब तब शुरू हुआ जब कंगना ने करण जोहर के शो “कॉफ़ी विद करण” पर आकर उनको “नेपोटिस्म” का स्पपोटेर कहा. लेकिन लगता है की इतने महीनों से चल रही इस लड़ाई का आखिर कार हो गया है अंत. हाल ही में करण जोहर – रोहित शेट्टी के नए शो “इंडिया का नेक्स्ट सुपरस्टार” के सेट पर गेस्ट जज के रूप में पहुंचीं “कंगना रनौत”.
जहां सब इस बात को लेकर हैरान थे कंगना और करण आखिर कार एक ही शो में एक साथ आने के लिए तैयार कैसे होगये लेकिन दोनों में से किसी ने भी साथ काम करने से कोई नखरे नहीं दिखाए. बल्कि शूटिंग के दौरान दोनों ने शो के स्टेज पर आकर एक दुसरे को बहुत प्यार से गले लगाया. आपको क्या लगता है की क्या ये प्यार केवल दिखावे का है या सच में दोनों करना चाहते हैं एक दुसरे से दोस्ती?
Image Source: TOI
Leave a Reply