
बॉलीवुड अभिनेत्री “कंगना रनौत” हाल ही में लौटीं मुंबई अपनी अगली फिल्म “मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झांसी” की शूटिंग का स्केड्यूल खत्म कर के. वापस लौटते ही उन्होंने समय बिताया अपनी बहन “रंगोली” के बेटे “पृथ्वी राज” के साथ. मासी “कंगना” अपने भांजे को देख कर ख़ुशी से भर उठीं और दोनों की सुपर क्यूट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होगयीं. कंगना बहुत ख़ुशी से पृथ्वी को अपनी गोद में खिला रही हैं और नन्हे पृथ्वी भी अपनी मासी की गोद में बहुत खुश लग रहे हैं.
Image Source: Instagram
कंगना आखरी नज़र आयीं फिल्म “सिमरन” में जो 2017 सितम्बर में रिलीज़ हुई और बुरी तरह से फ्लॉप हुई. कंगना अपनी अगली फिल्म “मणिकर्णिका” के लिए दिन-रात मेहनत कर रही हैं. उनकी इस फिल्म से सबको बहुत उम्मीदें हैं क्यूंकि केवल सिमरन ही नहीं बल्कि उस से पहले रिलीज़ हुई उनकी फिल्म “रंगून” भी बुरी तरह से फ्लॉप हुई. फिल्म “मणिकर्णिका – द क्वीन ऑफ़ झांसी” की जायेगी सिनेमा घरों में रिलीज़ इस साल अस्गस्ट के महीने में.
Leave a Reply