
बॉलीवुड अभिनेत्री “कटरीना कैफ” काफी समय से फिल्मों और शूटिंग में व्यस्त थीं. वह आखरी नज़र आयीं सलमान खान के साथ सुपरहिट फिल्म “टाइगर ज़िंदा है” में. इस फिल्म के बाद वह अमिताभ बच्चन- आमिर खान की फिल्म “थग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान” की शूटिंग में व्यस्त होगयीं. कुछ समय पहले वह शाहरुख़ खान, अनुष्का शर्मा के साथ अपनी अगली फिल्म “ज़ीरो” की शूटिंग करती नज़र आयीं.
कुछ ही दिनों पहले कटरीना इतने सारे काम से ब्रेक लेकर जा पहुंचीं इंग्लैंड अपने घर वालों के साथ समय बिताने. वह आजकल सोशल मीडिया पर अपने भाई और बहनों के साथ समय बिताते हुए कईं प्यारी तस्वीरें कर चुकी हैं शेयर. आपको बता दें की कटरीना के एक भाई “माइकल” हैं; और 6 बहनें नामक: नताशा, सोनिआ, इसाबेल, मेलिसा, साराह, क्रिस्टीना कैफ और 8वि खुद कटरीना!
(देखिये: कटरीना कैफ द्वारा शेयर की गयी अपने भाई के साथ ये क्यूट तस्वीर यहां)
Leave a Reply