
अभिनेत्री “प्रियंका चोपड़ा” आखरी नज़र आयीं अपनी डेब्यू हॉलीवुड फिल्म “बेवॉच” में. वह काफी समय से अपने अंग्रेजी टीवी सीरियल “क्वांटिको” के तीसरे सीजन की शूटिंग में व्यस्त थीं. कुछ समय पहले ही शो की शूटिंग ख़तम की प्रियंका ने और फिर वह लग गयीं अपनी दूसरी हॉलीवुड फिल्म “अ किड लाइक जेक” की प्रमोशन में. इसके अलावा वह “इसंट इट रोमांटिक” नामक अंग्रेजी फिल्म का भी हिस्सा हैं. हाल ही में प्रियंका के टीवी सीरियल “क्वांटिको” के तीसरे सीजन के एक लाजवाब पोस्टर को किया रिलीज़ अपने सोशल मीडिया के ज़रिये.
हाथ में बन्दूक थामे, पूरे काले लिबाज़ में प्रियंका गंभीर चेहरे में पोज़ करती हुईं प्रियंका लग रही हैं गजब! इस तस्वीर के साथ प्रियंका ने एलान किया की उनके शो “क्वांटिको” का तीसरा भाग किया जाएगा स्टार-वर्ल्ड पर एयर 26 अप्रैल से.
Image Source: Instagram/priyankachopra
Leave a Reply