
सलमान खान की छोटी बहन “अर्पिता खान शर्मा” के बेटे “अहिल शर्मा” ने 30 मार्च 2018 को मनाया अपना दूसरा जन्मदिन. इस ख़ुशी के मौके पर पूरा खान परिवार पहुंचा आबू धाबी जहां फिलहाल सलमान खान की फिल्म “रेस 3” की शूटिंग चल रही है. अहिल के दुसरे जन्मदिन की ख़ुशी में एक बहुत बड़ी पार्टी रखी गयी जिसका हिस्सा उनका पूरा परिवार बना.
जन्मदिन पार्टी से बहुत सी तस्वीरें और वीडियो शेयर किये गए सोशल मीडिया पर और इस बात में कोई शक नहीं की उनके माता-पिता “आयुष शर्मा और अर्पिता खान शर्मा” ने उनका जन्मदिन हद से ज़्यादा ख़ास बनाने की हर कोशिश कर डाली. अहिल द्वारा काटा गया जन्मदिन का केक आप मिस नहीं कर सकते. देखिये तस्वीरें और वीडियो:
Leave a Reply