
2012 में करण जोहर ने पेश किये थे बॉलीवुड को तीन नए सितारे: आलिआ भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म “स्टूडेंट ऑफ़ द इयार” द्वारा. लेटेस्ट खबर है की करण के प्रोडक्शन में और पुनीत मल्होत्रा के निर्देशन में फिल्म “स्टूडेंट ऑफ़ डी इयार 2” बनाई जा रही है और शूटिंग आज से यानी 9 अप्रैल से शुरू की जा चुकी है. फिल्म की पूरी टीम जा पहुंचीं है देहरादून जहां टाइगर श्रॉफ और फिल्म की दो मुख्य अभिनेत्रियाँ शुरू करेंगी शूटिंग. बता दें की टाइगर के साथ इस फिल्म में दोनों अभिनेत्रियों के नाम का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन इसका एलान 11 अप्रैल 2018 को कर दिया जाएगा.
स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर 2 की पूरी टीम को आल द बेस्ट! फिल्म की शूटिंग के सेट्स से कुछ तस्वीरें की गयीं सोशल मीडिया पर शेयर. देखिये आप भी:
#StudentOfTheYear2 #SOTY2 begins today… Stars Tiger Shroff… Punit Malhotra directs. pic.twitter.com/2R1vjamwjd
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 9, 2018
STUDENT OF THE YEAR 2 – DAY #1 on set.
Today, director @punitdmalhotra and his team begin their journey at Saint Teresa’s with @iTIGERSHROFF & the girls.
Give us a 🏆 in the comments to wish them luck! @karanjohar @apoorvamehta18 @foxstarhindi #SOTY2 pic.twitter.com/V5wKfVT9Ye— Dharma Productions (@DharmaMovies) April 9, 2018
Leave a Reply