
बॉलीवुड अभिनेता “टाइगर श्रॉफ” की फिल्म “बाघी 2” 30 मार्च 2018 को हुई सिनेमा घरों में रिलीज़. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से बहुत प्यार मिला है और इसे सुपरहिट घोषित कर दिया गया है. फिल्म ने रिलीज़ के दिन 25.10 करोड़ की लाजवाब कमाई कर के “पदमावत” को पछाड़ा और बनी इस साल की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस ओपनर.
प्रति-दिन फिल्म की कमाई लाजवाब रही है; इस मंगलवार यानी रिलीज़ के छट्टे दिन इस एक्शन-रोमांस ड्रामा ने की पूरे “10.60 करोड़” की कमाई और पहुंचाया फिल्म की टोटल कमाई को 95.80 करोड़! केवल छे दिन में इतनी लाजवाब कमाई करना काफी शानदार बात है और आज यानी रिलीज़ के 7वे दिन “बाघी 2” कर लेगी “100 करोड़ क्लब” में प्रवेश और बनेगी इतनी लाजवाब कमाई करने वाली टाइगर श्रॉफ की पहली फिल्म!
#Baaghi2 is all set to cruise past ₹ 100 cr mark today [Wed; Day 6]… Tiger Shroff debuts in ₹ 100 cr Club with #Baaghi2… Fri 25.10 cr, Sat 20.40 cr, Sun 27.60 cr, Mon 12.10 cr, Tue 10.60 cr. Total: ₹ 95.80 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 4, 2018
Leave a Reply