
बॉलीवुड अभिनेता “टाइगर श्रॉफ” की छोटी बहन कृष्णा श्रॉफ हमेशा से ही फिल्मों से दूर रही हैं. बता दें की कृष्णा ने अपने भाई की पिछले साल आयी फिल्म “मुन्ना माइकल” में निर्देशक सब्बीर खान को असिस्ट किया था. लेकिन वह अपने भाई और पिता की तरह फ़िल्मी दुनिया में करियर नहीं बनाना चाहतीं. कृष्णा की हमेशा से ही जिम्मिंग और फिट रहने में बहुत दिलचस्पी रही है.
कृष्णा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया की चाहे उन्होंने फिल्म प्रोडक्शन पढ़ी है, लेकिन वह अपने घर वालों की तरह फ़िल्मी दुनिया में नहीं बल्कि फिटनेस में करियर बनाना चाहती हैं. कृष्णा ने खुलासा किया की वह बहुत जल्द मुंबई में एक मिक्स्ड मार्टिकल आर्ट्स जिम खोलने जा रही हैं और वह इस प्रोजेक्ट को लेके बहुत उत्सुक्त हैं.
कृष्णा को उनके नए प्रोजेक्ट के लिए ढ़ेरों बधाई और आल द बेस्ट!
Leave a Reply