
बॉलीवुड अभिनेता “तुषार कपूर” आखरी नज़र आये 2017 में रिलीज़ हुई रोहित शेट्टी की सुपरहिट फिल्म “गोलमाल अगेन” में. इस फिल्म के अलावा तुषार काफी समय से फिल्मों से दूर हैं; वह 1 जून 2016 को बने पिता सरोगेसी की मदत के ज़रिये. तुषार बने बेटे “लक्ष्य” के पिता और वह इस वजह से कुछ समय से अपने बेटे के साथ समय बिता रहे हैं और पूरी तरह से व्यस्त हैं.
लेटेस्ट खबर ये है की तुषार जल्द करने जा रहे हैं वेब डेब्यू! जी हाँ, वह नज़र आएंगे एक वेब सीरीज़ नामक “9 महीने” जिसमे वह सबको पेरेंटिंग टिप्स देते नज़र आएंगे. वह वो सब मुद्दे उठाएंगे जो माता-पिता को अपने बच्चों को बड़ा करते समय ध्यान में रखनी चाहिए और कैसे सभी परेशानियों का सामना करना चाहिए.
ये शो ध्यान देगा नए माता-पिताओं पे और उन्हें मदत करेगा ये बताने में की उन्हें अपने पहले बच्चे के जन्म पर, और उसके पहले साल में किन-किन चीज़ों का ख़ास तौर पर ध्यान रखना चाहिए. तुषार का ये शो जल्द शुरू किया जाएगा, और जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहिये.
Leave a Reply